दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसकी वजह से कई छात्र और पैरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे या नहीं। बता दें कि भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिल्ली में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय और अन्य सरकारी संस्थान चुनाव के दिन बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारी अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई स्कूल और कॉलेजों को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इन्हें भी बंद रखा जाएगा।
मतदान केंद्र बनने वाले शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
आमतौर पर जिन शैक्षणिक संस्थानों को मतदान केंद्र घोषित किया जाता है, वे चुनाव के दिन पूरी तरह बंद रहते हैं। कुछ मामलों में स्कूलों को एक दिन पहले भी बंद किया जाता है, ताकि कैंपस को चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार किया जा सके। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कूल सेक्शन को 4 और 5 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इस स्कूल को चुनावी गतिविधियों का हिस्सा बनाया गया है।
Comments (0)