केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पेश हुए बजट 2025 की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री ने केंद्रीय बजट 2025 में टैक्स कटौती की सराहना करते हुए कहा कि मिडिल क्लास पीएम मोदी के दिल में बसता है।
दरअसल, टैक्स स्लैब में बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि आज पेश हुए बजट में 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को पूरी छूट दी गई है।
जानिए क्या बोले गृहमंत्री?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई
Comments (0)