केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बुधवार को पत्र लिख कर 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कोविड मानदंडों का पालन करने का आग्रह किया है। पत्र में मंडाविया ने राहुल से कहा कि यात्रा में केवल वैक्सिनेटड लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।
Mansukh Mandaviya की राहुल को चिट्ठी
केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने राहुल गांधी को पत्र लिखर भारत जोड़ो यात्रा को रद्द करने की अपील की है। मंडाविया ने पत्र में राजस्थान के तीन बीजेपी सांसदों का जिक्र किया है, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में कोविड के बढ़ते मामलों पर पत्र लिखा था। दरअसल राजस्थान के संसद सदस्य पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने 20 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिख कर राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड फैलने की चिंता व्यक्त की थी।
मंडाविया ने पत्र में लिखा कि, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोरोना की गाइडलाइनस का पालनक किया जाया और यदि कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना संभव नहीं है, तो कोविड के मद्देनजर और बीमारी के प्रसार से बचने के लिए, देश हित में भारत जोड़ो यात्रा को रद्द कर देना चाहिए।
कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता अधिर रंजन चौधरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यात्रा ने भाजपा को झकझोर कर रख दिया है और भाजपा बौखलाहट में प्रतिक्रिया दे रही है। अधिर रंजन ने गुजरात चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि "क्या मोदी जी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर जाकर मास्क पहना था?"
ये भी पढ़े: CM Shivraj: शिवराज कैबिनेट में हुए अहम फैसले, प्रदेश में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक निकलेगी विकास यात्राएं
क्यों लिखी मनसुख ने राहुल को चिट्ठी
आपको बता दें कि चीन में लगातार कोविड बेकाबू होता जा रहा है। चीन के साथ साथ अन्य देशों में कोरोना को बढ़ता देख केन्द्र सरकार सख्त हो गई है, केन्द्र ने सभी राज्यों को गाइडलाइन्स जारी कर जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल मीटिंग की जिसमें स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसर मौजूद रहे। इसी के साथ केन्द्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वह सभी कोरोना सैम्पल को आगे जाँच के लिए भेजे जिससे नए वेरिएंट के बारे में पता लगाया जा सके।
Comments (0)