लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची है। शुक्रवार की सुबह ही सीबीआई की टीम अचानक पहुंची। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई की टीम राबड़ी से पूरी जानकारी ले रही है और उनसे पूछताछ कर रही है।
लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट का एक घोटाला हुआ था
बताया जाता है कि 2004 से 2009 तक लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट का एक घोटाला हुआ था। उस समय ये आरोप लगा था और केस भी दर्ज हुआ था। रेलवे की तरफ से जो बहाली निकाली गई थी उसमें धांधली को लेकर आरोप लगा था। ऐसे में कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम इसी मामले में राबड़ी आवास पहुंची है हालांकि अब तक सीबीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़े- जम्मू कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढहा, 9 लोगों के फंसे होने की संभावना
रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने कई लोगों से जमीन ली और बदले में नौकरी दी गई थी
आपको बता दें कि उस समय ये भी आरोप था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने कई लोगों से जमीन ली और बदले में नौकरी दी गई थी। ठीक 5 साल पहले जब महागठबंधन की सरकार थी को नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे। उस समय भी सीबीआई की रेड हुई थी। उस वक्त आईआरसीटीसी घोटाले में छापेमारी हुई थी। एक बार फिर लालू यादव के कई ठिकानों पर रेड हो रही है। सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष ऑफिसर दोनों शामिल हैं।
ये भी पढ़े- 1.33 करोड़ महिलाओं को मुफ्त फोन देगी गहलोत सरकार
Comments (0)