केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर है । यहां पर गृहमंत्री अमित शाह वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह में शिरकत की उन्होंने वीर कुंवर सिंह को श्रध्दांजलि दी । गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीशपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बोले कि, बिहार के लोग जंगलराज को नहीं भूल सकते।
उत्सव समारोह में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया
गृहमंत्री अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया । अमित शाह का पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर गृहमंत्री को तलवार भेट की गई जिसे गृहमंत्री ने लहराकर वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन किया । इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया । इतने तिरंगे झंडे एक साथ फहराना विश्व रिकार्ड है ।
वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनवाएगी
गृहमंत्री ने इस मौके से ऐलान किया कि, भारत सरकार वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनवाएगी। आगे उन्होंने कहा कि, आज के युवाओं तक इन महापुरषों की वीरगाथा पहुंचनी चाहिए अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल पर जमकर हमला बोला । संबोधन के दौरान अमित शाह ने जनता से पूछा कि, आपको याद नहीं क्या कि, RJD के शासनकाल में क्या होता था ।
कुंवर सिंह को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, 163 बर्ष पहले 80 साल की उम्र के वीर कुंवर सिंह जी ने इस क्षेत्र को अंग्रेजों से आजादी दिलाई । आज जो लाखों लोग उनके लिए आए हैं। मैं सबको नमन करता हूं । उन्होंने इतिहासकारों पर तंज कसते हुए कहा कि, इतिहासकारों ने कुंवर सिंह को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया ।
Comments (0)