पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। पीएम इस दौरे में राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी करोड़ो रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी जी के इस दौरे में उनके साथ योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे। पीएम मोदी अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्दाटन करेंगे। ये समागम 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक काशी के रुद्राक्ष सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। देशभर के जानकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चिंतन और मंथन करेंगे।
डीम्स विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी इस सम्मेलन में बुलाया गया है।
देश के जाने माने बुद्धिजीवियों को इसमें आमंत्रित किया गया है। IIT,IIM,NIT, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और डीम्स विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी इस सम्मेलन में बुलाया गया है। ये सभी लोग अपने-अपने संस्थानों में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद हुए बदलाव पर चर्चा करेंगे। वर्ष 2020 में मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई थी। पीएम मोदी वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मिल किचन का भी उद्धाटन करेंगे। इसे एलटी कॉलेज कैंपस में बनाया गया है।
ये भी पढ़े- NDA राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज बिहार के दौरे पर
1800 करोड़ रुपये की योजना का उद्धाटन करेंगे
शाम 4 बजे पीएम मोदी संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे वहां वो 1800 करोड़ रुपये की योजना का उद्धाटन करेंगे। इसमें नमो घाट के विकास से लेकर कुछ पुल और सड़को के लोकार्पण का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा मोदी करीब 1200 करोड़ की योजना का शिलान्यास भी करेंगे।
Comments (0)