अमरनाथ की यात्रा जल्द ही शुरु होने वाली है। यात्रा का पहला जत्था जम्मू से 29 जून को रवाना होगा। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा से पहले करीब 5 हजार के करीब अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जम्मू में क्विक रिएक्शन टीम को तैनात किया गया है।
आम जनता से अपील की है कि गाड़ी चलाने से पहले एक बार पूरी गाड़ी की जांच कर लें
खुफिया जानकारी के अनुसार, इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा में पाकिस्तान बाधा डालने की कोशिस कर सकता है। बता दें कि हाल ही के दिनों में जम्मू कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर से ड्रोन के द्वारा भेजे गए स्टिकी बम समेत मैग्रेटिक बम बरामद किए हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए आम जनता से अपील की है कि गाड़ी चलाने से पहले एक बार पूरी गाड़ी की जांच कर लें।
ये भी पढ़े- बुलडोजर वाली बारात, दूल्हे की ख्वाहिश ड्राइवर पर पड़ी भारी, SP ने की कार्रवाई
सुरक्षा स्थित से अवगत कराते हुए यात्रा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा बैठक की है। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने इस दौरान सिन्हा को समग्र सुरक्षा स्थित से अवगत कराते हुए यात्रा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार, सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी बुनियादी जरुरतों के लिए विस्तृत योजनाओं की भी समीक्षा की जिनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने सेना समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिलकर तैयार किया गया।
ये भी पढे़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर-घर में शिल्प कलाओं की पहुंच बनाने के दिए निर्देश
Comments (0)