Mamata Banerjee Birthday - सीएम ममता बनर्जी आज 5 जनवरी 2023 को 68 बर्ष की हो गई है। उनके जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ तमाम राजनेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी के जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ममता दीदी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई
वहीं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सीएम ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन की बधाई दीष उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मां कामाख्या आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद दें।
ममता बनर्जी का जीवन संघर्षों भरा रहा
आपको बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में पिता को खो दिया। ममता ने 15 साल की उम्र में ही हायर सेकेंड्री की परीक्षा पास कर ली थी। जानकारों की माने तो इसी साल मामता बनर्जी ने राजनीति में कदम रख दिया था। वह हमेशा ही साधा जीवन जीने में विश्वास रखती है। उन्हें हमेशा ही सफेद साड़ी और हवाई चप्पल में ही देखा जाता है।
20 मई 2011 से लगातार सीएम
आपको बता दें कि, ममता बनर्जी के नाम पर पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का खिताब है। उनके नाम पर पश्चिम बंगाल की सबसे युवा सांसद होने का रिकॉर्ड भी है। बता दें कि, 20 मई 2011 से वह लगातार बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने बीजेपी को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी।
ये भी पढ़ें - Politics : शरद पवार के निशाने पर केंद्र सरकार, बोले – बेरोजगारी के कारण नहीं हो रही है शादी
Comments (0)