कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में BJP युवा नेता प्रवीण नेट्टारु की मंगलवार को हत्या कर दी गई। प्रवीण बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है। देर रात सड़क पर उतरकर हंगामा किया। सीएम ने कहा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
दुकान बंद करके घर लौट रहे थे
वारदात बेल्लारे इलाके में मतृक बीजेपी कार्यकर्ता की दुकान के सामने हुई। प्रवीण जब दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी हमलावर बाइक पर आए और उनका रास्ता रोक लिया। दुकान बंद करते वक्त ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए कोई मदद के लिए नहीं आ सका। कुल्हाड़ी के हमले से वो गंभीर रुप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने ते दौरान उनकी मौत हो गई। आधी रात को कार्यकर्ताओं ने प्रवीण के लिए इसाफ की मांग की। कार्यकर्ताओं ने 'हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए' इस दौरान उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
ये भी पढ़े- बिजली का बिल आया 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये, बिल देख व्यक्ति का बड़ा ब्लड प्रेशर, अस्पताल में भर्ती
सीएम बसवराज बोम्बई ने प्रवीण की हत्या पर दुख जताया
सीएम बसवराज बोम्बई ने BJP युवा नेता प्रवीण की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि, दक्षिण कन्नड़ जिले में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के कानून के तहत सजा भी मिलेगी।
ये भी पढ़े- फिर बोतल से बाहर आया DMF का जिन्न, विपक्ष ने विधानसभा में की सरकार की घेराबंदी
Comments (0)