- जीत हासिल करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरु हो गई
- सीएम के नाम पर आज होगा फैसला
- ये बैठक देहरादून में होगी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत हासिल करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरु हो गई है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सोमवार को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई, सभी विधायकों ने एक-एक कर विधानसभा में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई थी।
बंशीधर उत्तराखंड के छठे प्रोटेम स्पीकर बने। उत्तराखंड में कौन नया मुख्यमंत्री बनेगा इसे लेकर शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक में फैसला होगा। ये बैठक देहरादून में होगी। सूत्रों की मानें तो इस रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है। बीजेपी ने उनके चेहरे पर ही इस चुनाव को लड़ा था। लेकिन वो खटीमा से चुनाव हार गए जिसके बाद बीजेपी को मुख्यमंत्री के नाम को लेकर एक बार फिर से मंथन करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े-
मणिपुर में एन बीरेन सिंह बनने जा रहे दूसरी बार सीएम, 3:00 बजे लेंगे शपथ
पुष्कर धामी के अलावा बीजेपी में और भी कई नामों को लेकर चर्चा है। इनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम भी है। बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश की 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर से सत्ता में आई है।
ये भी पढे़-
कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ी अपडेट, अब इतने दिनों के अंतराल पर लगवा सकेंगे टीके की दूसरी डोज
Comments (0)