प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के तहत नई दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं। ये जानकारी प्रधामनंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से दी गई है। पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी बर्लिन के लिए उड़ान भर रहे हैं, जहा वह भारत-जर्मनी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
पीएम मोदी 2 मई से तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर रहेंगे जिस दौरान सोमवार को वह जर्मनी की राजधानी बर्लिन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ड के साथ छठे भारत-जर्मनी इंटर-गवर्नमेंटल कंसल्टेशन (आईजीजी) में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी नॉर्डिक देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को डेनमार्क जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में समाप्त होगी। जहां वह नवनिर्वाचित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भेंट करेंगे। बता दें कि विदेश मंत्रालय की तरफ से किए गए एक ट्वीट में इस यात्रा को साझेदारी को गहरा करने, रणनीतिक अभिसरण का विस्तार करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर समन्यव बढ़ाने का अवसर बताया गया है।
ये भी पढे़-
बोडो साहित्य सभा में पहली बार शामिल होंगे राष्ट्रपति, 61वें सत्र का हिस्सा बनेंगे रामनाथ कोविंद
बता दें कि पीएम मोदी की साल 2022 में ये पहली विदेश यात्रा है। अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले जर्मनी के बर्लिन की यात्रा करेंगे, जिसके बाद कोपोनहेगन की यात्रा पर प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान वह डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नार्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नार्डिक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। वापसी के पहले वो फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात के साथ ही वह भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण को और मजबूत करेंगे।
ये भी पढे़-
बंगाल में भारी तूफान में फंसा स्पाइसजेट बोइंग B737 विमान, कई यात्री घायल
Comments (0)