केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Mansukh Mandaviya) Covid-19 की स्थिति और भारत में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के प्रसार के मद्देनजर सोमवार को शाम करीब चार बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। पूर्व में जारी एक बयान में मंडाविया ने कहा कि सरकार देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।
COVID को लेकर अलर्ट मोड पर सरकार
कोरोना ने एक बार फिर भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में चिंता की स्थिती पैदा कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड के मामले बढ़कर 3,428 हो गए हैं। वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश भर के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला लिया है। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन-समर्थित बेड और आईसीयू बेड की उपलब्धता चैक करना है।
ये भी पढ़े: ताजनगरी में कोरोना की एंट्री, चीन से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित
IMA का स्टेटमेंट
IMA ने एक बयान जारी कर देश के लोगों से कोरोना को लेकर सावधान रहने की अपील की है। IMA ने कहा कि "विभिन्न देशों में COVID मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनता से तत्काल प्रभाव से COVID उचित व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं। यूएसए, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों से पिछले 24 घंटों में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं।”
Read more: पॉजिटिव मरीज का जिनोम सीक्वेंसिंग होना अनिवार्य – कलेक्टर इलैयाराजा टी
Comments (0)