जम्मू - कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने मुठभेंड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। इस आतंकी का नाम निसार खांडे बताया जा रहा है। मुठभेंड़ को दौरान 3 सौनिक और नागरिक भी घायल हुए है। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षबलों ने हथियार और गोला-बारुद बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में हुई है। मारा गया आतंकी निसार खांडे हिजबुल मुजाहिदीन का बताया जा रहा है। आतंकियों को छिपे होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षबलों ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से पहले फायरिंग की गई सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया।
घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के 3 जवान और 1 नागरिक घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को तुरंत इलाज के श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास एके-47 राइफल, गोला-बारुद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षाबल के जवान उसके बैकग्राउंड का पता लगा रहे हैं।
ये भी पढ़े- युवा को भविष्य में आने वाली जिम्मेदारी को समझना होगा -बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
टारगेट किलिंग से जम्मू कश्मीर में फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है
इससे पहले आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में राजस्व विभाग में कार्यरत राहुल भट्ट्, शिक्षक राजबाला और बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लगातार हो रही टारगेट किलिंग से जम्मू कश्मीर में फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे है।
Comments (0)