देश में कोरोना के मामले जरुर कम हुए है लेकिन अभी भी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के लिए वैक्सीनेशन लगातार जारी है और लोगों को बूस्टर डोज दिए जा रहे हैं। सरकार अब दूसरी और तीसरी यानी बूस्टर डोज के बीच गैप को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों ने कहा कि सरकार विदेश जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन डोज के बीच के अंतर को कम कर सकती है।
कोरोना की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम किया जाएगा
सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने फैसला किया है कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए कोरोना की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम किया जाएगा। इसे घटाकर अब 90 दिन किया जा रहा है। यानी दूसरी डोज लेने के तीन महीने बाद विदेश यात्रा करने वाले लोग अपना बूस्टर डोज ले सकते हैं। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस पर केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी कर सकती है। जिसमें बताया जाएगा कि बूस्टर डोज 90 दिन में ले सकते हैं।
ये भी पढ़े- Apple ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग डिवाइस ipod को 20 साल बाद किया बंद
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदान पूनावाला ने भी सरकार को ये प्रस्ताव दिया था।
इससे पहले कई एक्सपर्ट ने सरकार को ये सलाह दी थी कि वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच के अंतर को 9 महीने से कम करके 6 महीने कर दिया जाए। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदान पूनावाला ने भी सरकार को ये प्रस्ताव दिया था। फिलहाल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार, दूसरी डोज लेने के 9 महीने बाद ही आप बूस्टर डोज के लिए योग्य हैं।
ये भी पढ़े- इंदौर में शादी के नाम पर लूट, जेवरात और रुपये लेकर दुल्हन हुई फुर्र
Comments (0)