CBSE Board Exam Pattern : देशभर में कोरोना ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। पूरे देश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना के नए वैरिंएट को देखते हुए सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। क्योंकि एक तरफ एमपी बोर्ड की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर 15 फरवरी से सीबीएसई (CBSE Board Exam Pattern) के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। लेकिन इसके पहले प्रेक्टिकल एग्जाम होंगे।
ऐसे में कोरोना को देखते हुए सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12 वीं की प्रेक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बदलाव किया है। CBSC की परीक्षाएं (CBSE Board Exam Pattern) 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार, प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगे। इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल 15-15 छात्रों को उप-समूहों में विभाजित कर प्रैक्टिकल कराने पर विचार कर सकते हैं।
जानें क्या है गाइडलाइन
कैंपस में करें कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन -ः जारी निर्देश के मुताबिक, प्रायोगिक परीक्षाओं, प्रोजक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से स्कूल कैंपस में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन कराना होगा। स्कूलों द्वारा 15-15 स्टूडेंट्स के बैच में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
‘अनफेयर मीस’ को लेकर गाइडलान जारी -: प्रैक्टिकल के दौरान ‘अनफेयर मीस’ यानि नकल आदि में पकड़े जाने या दूसरे स्टूडेंट्स को परेशान करने की स्थिति में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी हैं। READ MORE -Face Mask: कलेक्टर का आदेश, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य
कई बैच में होगें एग्जाम-: स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम अलग-अलग बैच में कई सेशन में आयोजित कराए जाएंगे।
14 फरवरी तक अपलोड होगी प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर-: छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर 14 फरवरी तक सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने और मार्क्स डिस्क्लोज न करने के निर्देश भी हैं। READ MORE- Priyanka Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल होगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
Comments (0)