कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान पीढ़ी परिवर्तन का असर साफ दिखेगा। पार्टी ज्यादातर सीटों पर नए चेहरे उतारने की तैयारी में है। कई सीटों पर प्रत्याशियों ने खुलेतौर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी हर लोकसभा सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। इस सूची के आधार पर गठबंधन में दावेदारी की जाएगी। कांग्रेस की ओर से सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी चल रही है। कांग्रेस ने पीढ़ीगत बदलाव करते हुए इस बार परंपरागत तरीके से चुनाव लड़ने वालों से इतर नए और युवा चेहरों पर दांव लगाने का मन बनाया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नया प्लान बनाया है। कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर नए चेहरे उतारने की तैयारी में है। हर सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। कांग्रेस की प्राथमिकता सपा के बजाय बसपा है।
Comments (0)