New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadela) ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में उन्होंने भारत के डिजिटल इंडिया विजन (Digital India Vision) के सपने को साकार करने के बारे में चर्चा की। इसके बाद सत्या नडेला ने एक ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "डिजिटल परिवर्तन के नेतृत्व में टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास पर सरकार का गहन ध्यान है जो काफी प्रेरणादायक है। हम भारत के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में उसकी मदद करने के लिए तैयार हैं।"
भारत है माइक्रोसोफ्ट का दूसरा बड़ा डेवलपमेंट सेंटर
आपको बता दें कि माइक्रोसोफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भारतीय मूल के है। भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल सेक्टर में जबरदस्त काम कर रहा है। दुनिया के किसी और देश में डिजिटल को लेकर इतना उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अब तक कंपनी बाहरी देशों में अपने प्रोडक्ट्स बनाती थी और भारत में बेचती थी। लेकिन अब कंपनी भारत में प्रोडक्ट्स बनाकर उसे ग्लोबल लेवल पर बेचती है। अमेरिका के बाद भारत में ही माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा डेवलपमेंट सेंटर है। बता दें कि कंपनी, भारत में चार बड़े डेटा सेंटर बनाने के लिए निवेश कर चुकी है।
भारत के कई शहरों में कर चुके यात्रा
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। वे डिजिटल इंडिया विजन (Digital India Vision) को लेकर अभी तक कई शहरों की यात्रा कर चुके हैं। और कई जगह अभी भी बाकी है, इसमें मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली शामिल है। बीते मंगलवार को उन्होंने मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को भी संबोधित किया था। इस समिट में उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह के तकनीकों को अपनाया जा रहा है वो एक गेम चेंजर साबित हो रहा है। नडेला ने कहा कि क्लाउड-नेटिव एप्लिकेशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं लेकिन साल 2025 तक आपके ज्यादातर एप्लिकेशन क्लाउड नेट पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में 32 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है।
Read More- Water Vision 2047: पीएम मोदी ने किया ‘वाटर विजन 2047’ कॉन्फ्रेंस को संबोधित, कही ये बड़ी बातें
Comments (0)