Delhi Weather : राजधानी दिल्ली के साथ- साथ पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। शीतलहर और ठंड के कारण दिल्ली (Delhi Weather) में आज पारा काफी नीचे लुढ़का है। आईएमडी (IMD) के अनुसार सफदरजंग में आज सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा तो वहीं कोहरे की वजह से यहां विजिबिलिटी 25 मीटर रही। यूपी-बिहार और पंजाब का हाल भी आज ऐसा ही दिखा। जानें दूसरे राज्यों का हाल-
दिल्ली-यूपी और बाकी राज्यों में पारा गिरा
उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, IMD के अनुसार हरियाणा के नारनौल में आज न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा। पंजाब के लुधियाना में तापमान 6.8 रहा और यूपी के लखनऊ में 4.5, वाराणसी में 3.5 तो गोरखपुर में 6.8 रहा। वहीं, बिहार के गया में 3.7 तो पटना में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार
बता दें कि, पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के अधिकांश स्थानों में आज घना कोहरा देखा गया। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कई जगह 0 तक रही। पंजाब के बठिंडा में जहां विजिबिलिटी 0 रही तो दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 25 मीटर विजिबिलिटी रही। IMD के अनुसार आज बिहार के भागलपुर में 25 मीटर, सुपौल और पटना में 50-50 मीटर और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर दृश्यता रही। Read more- Heart attack News : जानलेवा हुई ठंड बीते 8 दिनों में 114 की हार्ट अटैक से मौत, जानें पूरी खबर
इन शहरों में विजिबिलिटी (मीटर में)

- बठिंडा में 0
- अमृतसर और पटियाला 25
- हरियाणा के अंबाला, भिवानी में 25
- दिल्ली के सफदरजंग और रिज में 25, पालम में 50
- यूपी के आगरा में 0, वाराणसी, फुर्सतगंज में 25, मेरठ, लखनऊ और बहराइच में 50
- बिहार के गया और पटना में 50
- यूपी के बरेली में 50
Comments (0)