भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 45 वर्षीय नेता नितिन नबीन अब पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। 20 जनवरी 2026 को उन्होंने BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला। वे पार्टी के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। इतने बड़े पद पर सैलरी क्या होती है और अध्यक्ष को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
सैलरी और भुगतान
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई सरकारी जॉब नहीं है, बल्कि राजनीतिक पार्टी का पद है। इसलिए फिक्स्ड सैलरी का कॉन्सेप्ट यहां पूरी तरह अलग है।
यह ऑफिशियल सैलरी नहीं होती और पूरी तरह पार्टी फंड्स से मैनेज होती है।
अध्यक्ष सेवा भाव से काम करते हैं, ताकि संगठन पर फोकस बना रहे।
सुविधाएं
BJP देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टियों में से एक है। 2023-24 में पार्टी की आय 4,340 करोड़ रुपये से अधिक थी और बैंक बैलेंस 10,000 करोड़ रुपये से ऊपर था। इसलिए अध्यक्ष को कोई वित्तीय चिंता नहीं होती।
मुख्य सुविधाओं में शामिल हैं
दिल्ली में पार्टी की तरफ से एक लग्जरी रेसिडेंस मुहैया कराया जाता है, जो पूरी तरह फर्निश्ड होता है। किराया और मेंटेनेंस पार्टी देती है।
सुरक्षा: Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाती है, यानी SPG लेवल के गार्ड्स 24x7 उपलब्ध रहते हैं।
ट्रांसपोर्ट: कार विथ ड्राइवर हमेशा उपलब्ध रहती है। जरूरत पड़ने पर चार्टर्ड फ्लाइट या स्पेशल ट्रैवल अरेंजमेंट भी पार्टी करती है।
ट्रैवल और खर्चे देशभर में पार्टी के काम के लिए ट्रैवल, होटल बुकिंग, खाना-पीना सब पार्टी के खर्चे से।
स्टाफ सपोर्ट: पर्सनल असिस्टेंट (PA), एडवाइजर्स, मीडिया टीम, सेक्रेटरी – सभी पार्टी की तरफ से सैलरीड होते हैं।
अन्य लाभ: मेडिकल फैसिलिटी, ऑफिस एक्सपेंस, पार्टी इवेंट्स के लिए स्पेशल बजट। इमरजेंसी में तुरंत मदद।
Comments (0)