भारत में आज से यानी 15 जुलाई से कोरोना की फ्री बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इससे पहले आपको इसके लिए पैसे खर्च करने होते थे, लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसके अगले 75 दिनों के लिए फ्री में देने की घोषणा की है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया था।
स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं
सरकार के फैसले के बाद देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन को मुफ्त में लगाया जा सकेगा। सरकार की तरफ से ये कदम इसलिए भी उठाया गया है कि, क्योंकि जैसे कोरोना की पहली और दूसरी खुराक के लिए लोगों में उत्साह था, वैसा बूस्टर डोज को लकर नजर नहीं आया। इसकी एक वजह ये भी थी की आम लोगों को ये फ्री में नहीं लगाई जा रही थी, इसके उन्हें पैसे देने पड़ रहे थे। वहीं कोरोना मामलों में आई कमी के चलते भी लोगों में ये लापरवाही देखी गई। हालांकि तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं।
ये भी पढ़े- केरल भारत का ऐसा पहला राज्य बना जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवा
देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।
बता दें कि अब तक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें इनमें तीसरी या प्रिकॉशन डोज की संख्या करीब 5 करोड़ है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये आकड़ा अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ेगा। 18-59 की उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल को हुई थी।
Comments (0)