बिहार के नवादा में हुई घटना को लेकर सियासत गर्म हो गई है। नवादा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीति भी देखने को मिलने लगी है। वहीं विपक्षी दलों ने भी राज्य की नीतीश सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
नवादा की घटना पर विपक्ष ने NDA सरकार को घेरा
आपको बता दें कि, बिहार के नवादा के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के महादलित टोले में लगभग 80 घरों में आग लगाने की बात सामने आई है, जिसके बाद तमाम विपक्षी दल ने एनडीए और राज्य की नीतीश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, बीएसपी की मायावती समेत कई नेताओं ने एक सुर में आवाज उठाई है।
एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
उन्होंने आगे इस लेख में कहा कि, भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है।
Comments (0)