क्या बोले गोविंद सिंह डोटासरा?
- डोटासरा ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने 3 काले कानून उद्योगपति मित्रों के लिए बनाए थे। जो वापस लेने पड़े। आज भी ड्रोन से आंसू गैस के गोले किसानों पर गिराए जा रहे हैं। - किसानों से आंदोलन करने का अधिकार छीना जा रहा है। पहले भी आंदोलनरत किसानों पर आरोप लगाए और बदनाम करने की कोशिश की। कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस अहिंसक किसान आंदोलन का समर्थन करती है। - हम किसान आंदोलन के साथ रहेंगे। राहुल गांधी और खड़गे जी ने साफ कहा है कि हमारी सरकार आते ही हम एमएसपी लागू करेंगे।2 ट्रेनें रद्द, 1 का रूट डायवर्ट
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सीनियर PRO कमल जोशी (Farmer Protest) ने बताया कि बठिंडा से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से बठिंडा जाने वाली ट्रेन को पूरी तरह से निरस्त किया गया है। अंबाला श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर अंबाला ट्रेन को भी बठिंडा तक चलाया जाएगा। वहीं, अजमेर-अमृतसर ट्रेन भी तरणतारण जिले से होते हुए चलाई जाएगी।हनुमानगढ़ में किसान आंदोलन को लेकर सबसे ज्यादा हलचल
- हनुमानगढ़ पुलिस किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के प्रयासों में जुटी।- शासन व पुलिस की किसान नेताओं के साथ लगातार बैठक जाारी है। वहीं, 16 फरवरी को भारत बंद में शांति बनाए रखने की प्रशासन कर रहा अपील।
- जिले में PHQ और रेंज स्तर से जिले में 8 डिप्टी रेंक के अधिकारी तीन दिनों से तैनात हैं। सभी अधिकारियों को RAC बटालियन, सिविल फोर्सेज और संवेदनशील नाकों पर तैनात किया गया है।
- हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर की स्थिति पर लगातार पुलिस निगरानी कर रही है। दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे किसानों पर भी नजर रखी जा रही है।
- किसानों के विरोध को देखते हनुमानगढ़ प्रशासन ने पीएम वर्चुअली जन संवाद कार्यक्रम की जगह में बदलाव किया गया है। एसडीएम से हुई वार्ता में किसानों ने धानमंडी में कार्यक्रम नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। अब धानमंडी की जगह डीएवी स्कूल में होगा कार्यक्रम।
Comments (0)