दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, आतिशी को पत्र लिखकर बताना चाहिए कि, दिल्ली जल बोर्ड पिछले 10 साल में 600 करोड़ के फायदे से 73 हजार करोड़ के घाटे पर कैसे आया। वो पैसे कहां गए, कौन दलाली खा गया। इसका जवाब आतिशी को देना चाहिए। दिल्ली को पानी दे नहीं सकते, मंत्री बनी बैठी हैं। इन्हें अपनी ही सरकार के खिलाफ अंसन पर बैठना चाहिए जिसने पिछले 10 साल में जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना दिया।
आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से दिल्ली के लिए पानी दिलाने में हस्तक्षेप करने और मदद करने का अनुरोध किया है।
Comments (0)