ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर है। जॉनसन के दो दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज पूरे दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री का दिल्ली में कार्यक्रम है। गुरुवार रात करीब 11.30 बजे पीएम बोरिस जॉनसन अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचे। बोरिस जॉनसन आज दिल्ली में रहेंगे और इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी औपचारिक बातचीत भी होगी। इसके बाद दोनों नेता प्रेस कॉन्फेंस भी करेंगे। दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन में स्वागत से होगी। बोरिस जॉनसन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघट भी जाएंगे। साथ ही वो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।
बोरिस जॉनसन का दिल्ली में कार्यक्रम-
- सुबह 8.55 बजे राष्ट्रपति भवन में बोरिस जॉनसन का भव्य स्वागत
- सुबह 9.30 बजे राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे
- सुबह 10.10 बजे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात
- सुबह 11.25 बजे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात
- दोपहर 1 बजे दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
ये भी पढ़े-
खरगोन हिंसा मामले में एक और आरोपी पर हुई NSA के तहत कार्यवाही
इस तमाम कार्यक्रमों के बाद रात साढ़े 10 बजे बोरिस जॉनसन दिल्ली से लंदन रवाना हो जाएंगे। इससे पहले गुरुवार को गुजरात दौरे के दौरान बोरिस जॉनसन ने काह था कि भारत और रुस के बीच एतिहासिक रुप से बहुत अलग रिश्ते हैं। हम दोनों लोकतंत्र है और एक साथ रहना चाहते हैं। इस क्षेत्र की वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को देखते हुए एसा करना उचित है। भारत और ब्रिटेन दोनों दुनिया भर में निर्कुशता के बारे में चिंता साझा करते हैं। हम साल के अंत तक बारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे पास अपनी सुरक्षा और रक्षा के मसले पर साझेदारी को मजबूत करने का भी मौका है।
ये भी पढ़े-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में पहुंचेंगे भोपाल,जानिए मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
Comments (0)