प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम को समन भेजा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने पेश होंगे। इससे पहले वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सोरेन से ये पूछताछ कथित अवैध खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में होगी। देश में यह संभवतः पहला मामला है, जब प्रवर्तन निदेशालय किसी राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री से पूछताछ करने जा रही है। झारखंड के कथित अवैध खनन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन के दो करीबियों को भी गिरफ्तार किया था।
सोरेन ने ईडी पर उठाए सवाल
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि आज मुझे ED के दफ्तर में बुलाया गया है। राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इन आरोपों से खुद को अलग करते हुए कहा कि ये आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। मैं सीएम हूं जिस प्रकार से तलब करने की कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं।
क्या है पूरा मामला
झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मिश्रा के अलावा इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल भी मिली थीं।
ये भी पढ़े- खुरई, मालथौन, बांदरी नगरीय निकायों के लिए डे-एनयूएलएम के तहत 720 का नया लक्ष्य आवंटित
ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपये सीज किये थे। इससे पहले ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।
Comments (0)