पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद Kirti Azad ने पीएम मोदी को लेकर एक बेहद अपमानजनक बयान दिया है। कीर्ति आज़ाद ने प्रधानमंत्री की पारंपरिक पोशाक का मज़ाक उड़ाया है, जो उन्होंने हाल ही में मेघालय की यात्रा के दौरान पहनी थी।
Kirti Azad के विवादित बोल
पीएम मोदी हाल ही में मेघालय में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए गए थे, पीएम ने शिलांग की यात्रा के दौरान वहा की पारंपरिक पोशाक “खासी” पहनी थी।
इसी वेशभूषा को लेकर टीएमसी सांसद कीर्ती आजाद (Kirti Azad) ने ट्विट कर पीएम मोदी की खासी पहने एक तस्वीर साझा की, ट्विट में पीएम मोदी के साथ कीर्ती आजाद ने एक महिला की भी तस्वीर शेयर की जिसमें वह महिला पीएम जैसा ही लिबास पहने नजर आ रही है। ट्विट में कीर्ती आजाद ने लिखा कि 'न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी'।
भाजपा हुई हमलावार
कीर्ती के विवादित ट्विट पर बीजेपी हमलावार हो गई है, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे मेघालय की संस्कृति का अपमान बताया है।
हिमंता ने ट्विट कर लिखा कि “यह देखकर दुख होता है कि कीर्ति आजाद किस तरह मेघालय की संस्कृति का अनादर कर रहे हैं और आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं। टीएमसी को तत्काल स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उनके विचारों का समर्थन करते हैं। उनकी चुप्पी मौन समर्थन के बराबर होगी और इस तरह लोगों द्वारा उन्हें माफ नहीं किया जाएगा”।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ट्विटर अकाउंट ने भी आजाद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने टीएमसी नेता के खिलाफ SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करने की मांग की है।
Read more: देश में फिर दी कोरोना ने दस्तक, PM Modi करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
Comments (0)