Tamil Nadu Blast: नया साल शुरु होने में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में तमिलनाडु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नमक्कल जिले के एक मकान में विस्फोट (Tamil Nadu Blast) हुआ है। इस घटना में एक पटाखे की दुकान के मालिक और 3 महिला समेत 4 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि, घर में कथित रूप से पटाखे रखे हुए थे। जिसकी वजह से घर में विस्फोट (Tamil Nadu Blast) हुआ।
तड़के 4 बजे हुआ हादसा
मामले में पुलिस ने बताया कि विस्फोट तड़के करीब चार बजे हुआ, जिसमें मोहनूर में एक मकान और आसपास के कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए है वहीं इस हादसे में चार शख्स घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि लाइसेंस धारक तिल्लई कुमार (37) ने अपने घर में पटाखा क्यों रखा हुआ था। यह घटना तड़के करीब चार बजे हुई। तिल्लई कुमार, उसकी मां सेल्वी (57) और पत्नी प्रिया (27) की मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि हालांकि, कुमार की चार साल की बेटी बाल-बाल बच गई।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
विस्फोस्ट मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट-सर्किट से या फिर किसी मोमबत्ती से पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ। इस हादसे में पड़ोस में रहने वाली 70 साल की महिला की मौत हो गई।वहींं विस्फोट होने से मकानों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, पुलिस अधिकारी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे हुआ।
READ MORE- Russia-India Relation: रूस के राष्ट्रपति पुतिन का भारत को संदेश, G-20 को लेकर कही ये बात
Comments (0)