दिल्ली में शराब नीति को लेकर बवाल बढ़ता ही जा कहा है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी अब सीधे आमने-सामने हैं। एक बार फिर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर करारा हमला करते हुए कहा है कि, आप नहीं पाप है, भ्रष्टाचारियों का बाप है और जनता के लिए अभिशाप है।
ये भी पढ़ें - केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- बेरोजगारी और महंगाई से लड़ने के बजाय केंद्र सरकार CBI-ED का खेल खेलने में लगी है
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, ये मुद्दा केवल दिल्ली की जनता का ही नहीं बल्कि देश की जनता से भी जुड़ा हुआ है। आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा कि, देश में अगर कोई सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है तो वो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी है। गौरव भाटिया ने आगे कहा कि, अगर शराब नीति ठीक थी तो इसे वापस क्यों लिया गया।
गौरव भाटिया ने कहा ने कि, कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान उनकी पार्टी देश की जनता के साथ खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के कार्यकर्ता अस्पताल में बेड और लोगों की दवाइयों का इंतजाम देख रहे थे। ये काम दिल्ली के मुख्यमंत्री को करने थे। गौरव भाटिया ने कहा ने कि, जब देश की जनता परेशान थी तब वो आबकारी नीति पर हस्ताक्षर कर रहे थे। आम आदमी पार्टी ने जनता को गुमराह करने का काम किया है।
बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि, ये लोग कह रहे हैं कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई मोदी और केजरीवाल के बीच है लेकिन लोग तो कह रहे हैं कि जिसने भी दिल्ली को ठगा है वो केजरीवाल का सगा है। गौरव भाटिया ने आगे आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, यूपी में जमानत जब्त हो गई, उत्तराखंड और गोवा में भी बुरा हाल हुआ। जब जनता के आंसू पोंछने का वक्त था तब आप आबकारी नीति ला रहे थे।
Comments (0)