Haridwar: हरिद्वार जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार राज्य को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात मेहनत रही है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो उत्तराखंड सरकार की इस मुहिम पर पानी फेर रहे है। या यूँ कहें की उत्तराखण्ड राज्य के 2025 तक नशा मुक्त करने के सपने पर ग्रहण लगा रहे है।
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग की तेज तर्रार औषधि निरीक्षक अनिता भारती द्वारा लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर इस मुहीम में अहम जिम्मेदारी निभाई जा रही है जो चोरी छिपे मेडिकलों पर नशीली दवाएं बेचकर समाज के युवाओं को मौत की सौगात दें रहे है। अनीता भारती को सूचना मिली की सिडकुल थाने के अंतर्गत रावली मेहदूद में एक मेडिकल पर नशीली दवाएं बेचीं जा रही है तो उन्होंने बिना समय गवाएं टीम के साथ मेडिकल पर छापा मार दिया।
जहाँ उन्होंने नशीली दवाएं खरीद चुके एक ग्राहक को भी रंगे हाथों पकड़ लिया, ग्राहक से ज़ब इस बारे मे सख्ताई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया की जिस फार्मेसिस्ट से उसने ये दवा खरीदी है वो तो यहाँ से निकल चुका है , जिसके बाद औषधि निरीक्षक अनिता भारती द्वारा मेडिकल के मालिक से इस बारे मे पूछ ताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब न होने पर ओर मेडिकल पर चल रही अनियमितताओं के चलते तत्काल ताला लगाकर बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़े- Ramdas Athawale का बयान, कहा – PM बनने के लिए राहुल गांधी के पास मौका था, लेकिन अब…
Comments (0)