कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। पार्टी संसदीय दल की मुखिया सोनिया गांधी ने लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष भर्तृहरि महताब को पत्र भेज कर इस संबंध में पार्टी के फैसले के बारे में जानकारी दी है। वहीं अब इस पर उद्धव गुट के सांसद और शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है।
हमारे राहुल गांधी अब लोकसभा में नेता प्रतीपक्ष होंगे
उद्धव गुट के सांसद और शिवसेना (UBT) प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि, हमारे राहुल गांधी अब लोकसभा में नेता प्रतीपक्ष होंगे। धन्यवाद राहूलजी! आपने इस संवैधानिक पद को स्वीकार करके देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिये और एक कदम आगे बढ़ाया। संजय ने आगे कहा कि, हम सब एक साथ लड़ेंगे और जितेंगे।
खड़गे के आवास पर हुआ बड़ा फैसला
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बारे में घोषणा की। आपको बता दें कि, विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
Comments (0)