गोवा एटीसी को मॉस्को से गोवा जाने वाले चार्टर्ड विमान में बम की धमकी का दावा करने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद त्तकाल विमान की गुजरात के जामनगर में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई।। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स सवार थे। फ्लाइट के अंदर देर रात तक चली जांच के बाद विमान को मंगलवार सुबह 11 बजे रवाना किया जा सकता है।
क्यूँ हुई Emergency Landing
मॉस्को से गोवा जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में सोमवार को गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की धमकी का दावा करने वाला एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसके बाद पायलटों को तुरंत सूचित किया गया और जामनगर में फ्लाइट की आपात लैंडिंग (Emergency Landing) करने को कहा गया था। जामनगर हवाईअड्डे के निदेशक ने बताया कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान में सवार सभी 244 यात्रियों को सोमवार रात करीब 9: 49 बजे जामनगर हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है। बता दें कि मौके पर बम निरोधक दस्ता और दमकल की टीमें एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी। इसके अलावा CISF के अधिकारी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
जामनगर कलेक्टर सौरभ पारधी ने बयान जारी कर कहा कि यह एक फर्जी कॉल था। उन्होनें कहा कि "एनएसजी, पुलिस और बीडीएस टीमों द्वारा अच्छी तरह से तलाशी ली गई, यात्रियों के हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज की भी जांच की गई। उड़ान को मंजूरी दे दी गई है और कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विमान गोवा के लिए प्रस्थान करेगा।"
जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने कहा, “रात करीब 9 बजे, जिला नियंत्रण को एटीसी से एक कॉल मिला था, जिसके बाद जिला पुलिस और एक बम निरोधक टीम ने हवाई अड्डे पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू किया। विमान में कुल 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। एक बार जब सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया तब उड़ान की अच्छी तरह से जाँच की गई।” उन्होंने आगे कहा कि विमान सोमवार रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर उतरा और मंगलवार सुबह नौ बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया।
रुसी एम्बेसी का बयान
रूसी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि "मॉस्को से गोवा जाने वाली अज़ूर एयर की उड़ान में कथित बम होने की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों द्वारा दूतावास को सतर्क किया गया था, विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित है।"
Read more: सिपाही ने ASP को लिखी चिट्ठी कहा छुट्टी नहीं मिलने से बीबी है गुस्सा,नहीं कर रही बात
Comments (0)