Patna: राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (Rajyasabha Election) के प्रत्याशी के तौर पर प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं संजय यादव ने आज बिहार विधानसभा सचिव के समक्ष दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, आलोक कुमार मेहता समेत दूसरे कई अन्य नेता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दो युवा नेताओं को राज्यसभा भेजे जाने का अन्य नेताओं ने स्वागत किया है।
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं संजय यादव ने आज बिहार विधानसभा सचिव के समक्ष दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Comments (0)