आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन का जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री सतेंद्र जैन तिहाड़ जेल की कोठरी में मालिश करवाते नजर आ रहे है। दरअसल यह वीडियो भाजपा ने जारी करते हुए आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया। भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि, क्या केजरीवाज सरकार ऐसे नेता को बर्खास्त करेंगी? या बचाव करेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि, यही आम आदमी पार्टी का असली चेहरा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को सस्पेंड किया गया था। अजीत कुमार पर आरोप था कि उन्होंने जेल के अंदर AAP मंत्री सतेंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया करवाएं है। हालांकि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने इस वीडियो को पुराना बताया है। लेकिन भाजपा इस वीडियो को जारी कर केजरीवाल सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है। जबकि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने जैन को जेल में विशेष इलाज के आरोपों को बेतुका और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के नाम एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, मत्स्य पालन के लिए मिला बेस्ट इनलैण्ड स्टेट का पुरस्कार
ईडी सौंप चुकी है वीआईपी ट्रीटमेंट के सबूत
प्रवर्तन निदेशालय ED ने भी AAP मंत्री सतेंद्र जैन को जेल में मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट के सबूत अदालत को सौंपे। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, अज्ञात व्यक्ति सतेंद्र जैन के पैरों की मालिश कर रहा था। सतेंद्र जैन को जेल के अंदर स्पेशल फूड भी दिया जा रहा है।
Comments (0)