Mother Dairy ने लागत में वृद्धि के कारण मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। 27 दिसंबर से लागू होंगे नए दाम।
मदर डेयरी ने क्यों बढ़ाए दाम
दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सेल करने वाली कंपनी मदर डेयरी ने एक बार फिर आम आदमी की जेब को झटका दे दिया है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में साल में पांचवीं बार दूध की कीमतों में बढ़ावा किया है।
कंपनी ने दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि “हम त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से दूध और दुग्ध उत्पादों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं, दूसरी ओर, कच्चे दूध की खरीद भी दीवाली के बाद उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी है।”
आपको बता दें कि मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की जाने वाली कीमतों का लगभग 75-80 प्रतिशत दूध उत्पादकों को देती है।
ये होंगे Mother Dairy प्रोडक्ट्स के नए दाम
मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर करेगी, जबकि टोन्ड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं, डबल टोंड दूध की दर 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
बता दें कि गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध की कीमतों में वृद्धि नहीं की जाएगी
Read more: Bobby Deol करने जा रहे है अपना साउथ डेब्यू, पवन कल्याण के अपोज़िट आएंगे नजर
Comments (0)