पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ आज देश भर में प्रदर्शन करेगी BJP। बीते दिन भी भाजपा ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था।
BJP का विरोध प्रदर्शन
बिलावल भुट्टो ने UNSC में पीएम मोदी को लेकर शर्मनाक बयान दिया था। बिलावल के बयान को ओछा और निचले स्थर का बताते हुए BJP ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि शनिवार को पार्टी सभी प्रदेशों की राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर भाजपा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का पुतला जला कर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करेगी।
बता दे कि शुक्रवार को भी बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पाक उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। Read more: एस जयशंकर ने UNSC में पढ़ाया पाठ तो बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto
कांग्रेस ने भी की बयान की निंदा
बिलावल के बयान के खिलाफ पक्ष और विपक्ष दोनों एकजुट हो गए है। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री को नसीहत देते हुए ट्विट किया है। अभिषेक ने लिखा कि “बिलावल भुट्टो को चाहिए कि वह अपने राष्ट्र का बेहतर आत्मनिरीक्षण करें और बेनजीर भुट्टो सहित हजारों पाकिस्तानियों की हत्याओं के कारणों पर गौर करें”।
क्या था बिलावल का बयान
दरअसल UNSC में पाकिस्तान को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के हाथों मुँह की खानी पड़ी थी। जिससे बौखलाए पाक के विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री के खिलाफ निजी हमला बोला था। बिलावल ने पीएम मोदी की तुलना कसाई से कर सारी हदें पार कर दी थी।
आपको बता दे कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाक के इस बयान ने बता दिया कि पाकिस्तान किस हद तक नीचे गिर सकता है।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने कहा – चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है
Comments (0)