दिल्ली MCD चुनाव में जीत के बाद सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को I Love You Too… कहा है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी का शुक्रिया कि आपने अपने बेटे और भाई को दिल्ली की सफाई की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा और आपका प्यार मिला।
MCD को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भाजपा और कांग्रेस का सहयोग अब दिल्ली के लिए काम करे। मैं केंद्र से अपील करता हूं और दिल्ली को और अच्छा बनाने के लिए पीएम का आशीर्वाद मांगता हूं। हमें MCD को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। आज दिल्ली की जनता ने पूरे देश को एक संदेश दिया है।
अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है
केजरीवाल ने कहा कि कोई अंहकार मत करना, क्योंकि अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है। आप के सभी मंत्री, विधायक पार्षद कभी भी अहंकार मत करना। जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है। आपको ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा।
जीत नहीं बड़ी जिम्मेदारी है
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल को जिताया है। ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़े- पीएम मोदी ने राज्यसभा में की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ
अब BJP की सत्ता उखाड़ी है
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने पहले दिल्ली से कांग्रेस की सत्ता उखाड़ी, अब BJP की सत्ता उखाड़ी है। BJP के 7 CMs MCD चुनाव में उतारे थे। लेकिन लोग नफरत की राजनीति नहीं चाहते, लोग School-Hospital, बिजली, सफाई की राजनीति चाहते हैं। अब दिल्ली के कूड़े के पहाड़ साफ होंगे।
Comments (0)