Jammu Kashmir - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, लोगों का इलेक्शन अधिकार है, पर वो इसके लिए मोदी सरकार से भीख नहीं मांगेंगे। पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने पत्रकारों से आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस बर्ष चुनाव अगर नहीं होते तो कोई बात नही, हम भिखारी नहीं है। उन्होंने कहा कि, इलेक्शन हमारा अधिकार है, पर इसके लिए हम भीख नहीं मांग सकते।
Jammu Kashmir के पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
जब पूर्व सीएम अब्दुल्ला से संपत्तियों और राज्य की जमीनों से लोगों के बेदखल करने के सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, यह केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव नहीं होने का एक कारण है। आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जानती है कि, एक चुनी हुई सरकार लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करेगी, जबकि, वे सिर्फ उनमें नमक छिड़कते हैं।
केंद्र की मोदी सरकार चुनाव कराना ही नहीं चाहती
अमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार चुनाव कराना ही नहीं चाहती। वो केवल जनता को परेशान करना जानती हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, राज्य में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों को ध्यान में रखते हुए गांव के डिफेंस गार्ड्स को हथियार देने का केंद्र सरकार का फैसला उनकी असफलता को दर्शाता है। केंद्र सरकार ने राज्य का विशेष दर्जा हटा कर दावा किया था कि, इससे राज्य के गन कल्चर खत्म होगा, लेकिन वो सफल नहीं हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि, हम सब ने हाल ही में राजौली में आतंकी हमला देखा। इससे यह साबित होता है कि, सरकार ने कुछ नहीं किया है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के राजौली में 1 जनवरी को हमला हुआ था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी और 14 लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें - Pravasi Bhartiya Sammelan 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची इंदौर, सीएम शिवराज और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया स्वागत
Comments (0)