जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर नई बहस शुरू कर दी। उन्होंने सवाल किया कि, क्या भगवान राम केवल एक मंदिर के हैं। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि, क्या श्री राम केवल बीजेपी या आरएसएस की संपत्ति हैं ? क्या भगवान राम केवल एक मंदिर में रहते हैं ? क्या बाकी के राम मंदिर बेकार हो गए हैं ? अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, राम हर जगह मौजूद हैं। वह वहां भी हैं जहां कोई राम मंदिर नहीं है। वह पूरी दुनिया के राम हैं।
क्या राम केवल भारतीय जनता पार्टी के हैं
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, क्या राम केवल भारतीय जनता पार्टी के हैं? वह इसके लिए किसी को न्योता देने वाले कौन होते हैं ? मंदिर में जाने के लिए किसी को निमंत्रण की जरूरत आखिर क्यों चाहिए? उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मैं उमरा जा रहा हूं, अब क्या मुझे इसके लिए किसी निमंत्रण की जरूरत पड़ेगी ?
सीट बंटवारे की प्रक्रिया में कोई देरी नहीं हो रही है
वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, इस पर बात शुरू हो चुकी है। लेकिन अंतिम फैसला लेने में थोड़ा समय लगेगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, सीट बंटवारे की प्रक्रिया में कोई देरी नहीं हो रही है। हर पार्टी का अपना हित होता है जिसे देखना जरूरी है।
Comments (0)