गुजरात में चुनाव होने वाले है जिसमें सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है। रविवार को गुजरात के सूरत में AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी की जनसभा हुई, जिसमें 'मोदी-मोदी' के नारें लगें। जिसके बाद उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए।
ये भी पढ़ें - बाघिन के साथ 3 नन्हे शावकों को देख खुश हुए सीएम शिवराज
ओवैसी सूरत से AIMIM उम्मीदवार पूर्व विधायक वारिश पठान के लिए निर्वाचित क्षेत्र से आगामी गुजरात चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्हें एक सभा को संबोधित करना था। बता दें कि, हैदराबाद के सांसद ने जैसे ही मंच संभाला कि भीड़ में कुछ युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के नारे लगाने शुरु कर दिए। साथ ही यात्रा के विरोध में काले झंडे़ भी दिखाए।
पिछले सप्ताह हो चुका है पथराव
पिछले सप्ताह AIMIM प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि, वंदे भारत ट्रेन से पार्टी अध्यक्ष असुदुद्दीन ओवैसी यात्रा कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इनकार कर दिया था। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसमें ओवैसी की पार्टी ने भी कुछ अलपसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है हालांकि अभी और अधिक उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की संभावना है।
Comments (0)