राजधानी पटना के गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नीतीश बेहद खुश दिखे। इस दौरान उन्होंने नियोजित शिक्षकों लेकर बड़ा बयान दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने साल 2006-07 में बड़ी संख्या में विद्यालय भवनों का निर्माण कराने का फैसला लिया था, उस समय हमने पंचायत और नगर निकायों के द्वारा नियोजित शिक्षकों की बहाली शुरू कराई थी। नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3 लाख 68 हजार है। बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 68 हजार नियोजित शिक्षक भी शामिल हुए हैं, इनमें से 28,815 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं। हम लोग शेष सभी नियोजित शिक्षकों के लिए भी अलग से परीक्षा का आयोजन कराकर उन्हें सरकारी शिक्षक बनाएंगे। आप लोगों से आग्रह है कि आप सभी अच्छे ढंग से और पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाएं।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे।
Comments (0)