जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सेना ने घुसपैठ की कौशिश नाकाम की। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास 3 घुसपैठियों को मार गिराया। इससे पहले सेना ने अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।
अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था
सेना के जवानों ने आज ही अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सीमापार से आए आतंकियों को सेना के जवानों ने खदेड़ दिया था। पिछले 4 दिनों में जवानों ने आतंकियों की चौथी कोशिश को नाकाम किया है। कल रात नौशेरा सेक्ट में भी आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।
ये भी पढ़े- सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के एम्स पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का जाना हालचाल
जवानों ने 21 अगस्त की सुबह LOC पर 2-3 आतंकियों की घुसपैठ देखी थी
नौशेरा सेक्टर की अगर बात करें तो वहां एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया था, जबकि विस्फोट में दो आतंकियों की मौत हो गई थी। नौशेरा के झंगर सेक्ट में तैनात जवानों ने 21 अगस्त की सुबह LOC पर 2-3 आतंकियों की घुसपैठ देखी थी। उनमे से एक आतंकी भारतीय चौकी के पास आया और बाड़ काटने की कोशिश की, जब जवानों ने उसके ऊपर फायरिंग की तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया और पकड़ा गया।
ये भी पढ़े- केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप, बोले -20-20 करोड़ का ऑफर दे कर आप के 40 MLA को तोड़ने की कोशिश हुई
Comments (0)