त्योंथर न्यायालय में पदस्थ ADPO लोकेश मिश्रा प्रथम प्रयास में ही अतरिक्त जिला जज के पद पर हुआ चयन। लोकेश मिश्रा को त्योंथर अधिवक्ता संघ ने दी बधाई और शुभकामनाएं। आपको बता दें कि, लोकेश मिश्रा ने UPHJS 2020 में आयोजित परिक्षा में 23 वीं रैंक हासिल कर अतरिक्त जिला जज का पद हासिल किया है।
लोकेश मिश्रा प्रयागराज के तुलापुर गांव के निवासी हैं
आपको बता दें कि, लोकेश मिश्रा प्रयागराज के तुलापुर गांव के निवासी हैं और आपके पिता बरुण कुमार मिश्रा जिला जज के पद से रिटायर हुए हैं। वहीं आपके बड़े भाई विकास मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिहार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लोकेश मिश्रा ने वर्ष 2010 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री हासिल की और 2012 से रीवा जिले में ADPO के पद पर पदस्थ हैं। कार्य की व्यस्तता के साथ ही मिश्रा ने परीक्षा की तैयारी के लिए समय निकाला और कठिन परिश्रम और लगन के चलते पहली बार में ही आपका अतरिक्त जिला जज ADJ पद पर चयन हो गया।
विशेष सहयोग पर आभार जताया है
लोकेश मिश्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़े भाई, अपने चाचा जो की ख्याति प्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता व छोटे भाई सोमेश मिश्रा को दिया है, साथ ही लोकेश मिश्रा ने इस सफलता पर त्योंथर न्यायालय में पदस्थ ADPO धीरज सिंह और जिला अभियोजन अधिकारी और सभी अभियोजन अधिकारीगण के साथ ही करीबी मित्र विक्रम शुक्ला और शसांक शुक्ला के विशेष सहयोग पर आभार जताया है।
ये भी पढ़े-छत्तीसगढ़ : भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-भाजपा एक-दूसरे पर कर रहे आरोपों की बौछार
त्योंथर अधिवक्ता संघ ने भारी प्रसन्नता व्यक्त की है
वहीं लोकेश मिश्रा के ADJ पद पर चयन होने पर त्योंथर अधिवक्ता संघ ने भारी प्रसन्नता व्यक्त की है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्ह नारायण शर्मा ने लोकेश मिश्रा को ADJ पद पर चयन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, अधिवक्ता शेषधर शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिंह परिहार,सुशील सिंह,समशुल हक सहित त्योंथर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने लोकेश मिश्रा को बधाई व शुभकामनाएं देकर आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comments (0)