इस साल 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल और पंजाब की झांकियों नहीं दिखाई देगी और इसको लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर स्थिति साफ करने की कोशिश की है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियों को तय प्रक्रिया के अनुसार ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, दोनों की राज्यों की झांकियां थीम के अनुसार नहीं थी, इसलिए परेड में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विशेषज्ञ समिति की बैठक के पहले तीन दौर में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार किया गया था। परेड के व्यापक विषयों के अनुरूप न होने के कारण पंजाब की झांकी पर विचार नहीं किया गया। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ समिति ने दो दौर की बैठक में विचार किया गया। यह झांकी भी थीम के अनुरूप नहीं होने के कारण शामिल नहीं की गई।
इस साल 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल और पंजाब की झांकियों नहीं दिखाई देगी और इसको लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर स्थिति साफ करने की कोशिश की है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियों को तय प्रक्रिया के अनुसार ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, दोनों की राज्यों की झांकियां थीम के अनुसार नहीं थी, इसलिए परेड में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
Comments (0)