राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, वह जाति के आधार पर सीएम नहीं बने हैं, क्योंकि, वह अपने समुदाय से अकेले विधायक हैं।
CM पद के लिए गहलोत और पायलट में खींचतान
आपको बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत का यह बयान उस समय आया है जब गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सचिन पायलट को प्रदेश को सीएम बनाने के लिए एक वर्ग मांग कर रहा हैं। साल 2018 में राजस्थान चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया इस के बाद से ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट सीएम पद को लेकर आपस में भिड़े हुए हैं। हांलाकि, इतनी खीचतान के बाद भी गहलोत सीएम पद पर मजबूती से बने हुए हैं।
जनता ने 3 बार अपना सीएम बनाना
सीएम ने कहा कि, वह समाज के सभी वर्गों के प्यार, स्नेह और आर्शीवाद के कारण सीएम हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, वह राजस्थान विधानसभा में एक मात्र विधायक है जो माली समाज से आते है। प्रदेश की जनता ने 3 बार अपना सीएम बनाना हैं।
मैं हर वर्गों की सेवा करना चाहता हूं - CM गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि, आज में सीएम हूं और मैं हर वर्गों की सेवा करना चाहता हूं, चाहे वह जाट, गुर्जर, ब्राह्मण, बनिया,कुशवाहा,मीणा,जाटव, राजपूत हो। क्योंकि, मैं जानता हूं कि, जाति के आधार पर किसी को भी सीएम नहीं बनाया जाता। अगर सभी समुदाय मुझे प्यार, स्नेह नहीं करते तो, मुझे 3 बार सीएम कैसे बनाया जा सकता हैं।
विधानसभा में मेरी जाति का सिर्फ 1 विधायक - CM
उन्होंने कहा कि, विधानसभा में मेरी जाति का सिर्फ 1 विधायक है और वह मैं हूं, कभी-कभी मैं सोचता हूं कि, मैं कितना भाग्यशाली हूं कि, प्रदेश की जनता ने मुझे 3 बार सीएम बनाया है। उन्होंने कहा कि, वह तीन बार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राजस्थान की जनता के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से आलाकमान उन पर इतना विश्वास दिखा रहा है।
ये भी पढ़ें - SALMAN खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया भगवान राम, बीजेपी ने साधा निशाना
Comments (0)