CBI ने वीजा भ्रष्टाचार केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे और लोक सभा सासंद कार्ति चिदंबरम पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। CBI ने पूछताछ के बाद कार्ति चिदंबरम के करीबी सहयोगी एक भास्कर को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली स्थित आवास सहित देश के विभिन्न् शहरों में उनेक ठिकानों पर छापेमारी की थी
CBI ने इससे पहले मंगलवार को कार्ति चिदंबरमके चेन्नई और दिल्ली स्थित आवास सहित देश के विभिन्न् शहरों में उनेक ठिकानों पर छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई का एक दल कार्ति चिदंबरम और उनके पिता पी चिदंबरम के दिल्ली में लोधी एस्टेट में स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंचा था।
साल 2010 से 2014 के बीच विदेशी लेनदेन के मामले में नया केस दर्ज किया है
CBI ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ साल 2010 से 2014 के बीच विदेशी लेनदेन के मामले में नया केस दर्ज किया है और ये छापेमारी उसी को लेकर की गई। बताया जा रहा है कि, CBI ने भ्रष्टाचार मामले में रिश्वत लेने के आरोप में कार्ति चिदंबरम सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़े- भोपाल में सड़क हादसा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने दिखाई दरियादिली
250 चीनी नागरिकों को गलत तरीके से वीजा जारी करवाया और बदले में रिश्व
2014 के दौरान कम से कम 250 चीनी नागरिकों को गलत तरीके से वीजा जारी करवाया और बदले में रिश्वत ली। ये सभी चीनी नागरिक पंजाब के मानसा में बन रहे तलवडी साबो पॉवर प्रोजेक्ट के लिए आए थे। कार्ति चिदंबरम ने इस सभी चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए करीब 50 लाख रुपये की रिश्वत ली और इन पैसों को विदेश में जमा किया।
Comments (0)