जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट के चलते हुए देर रात एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। कल कुपवाड़ा में भी सेना ने 2 आतंकी और कुलगाम में 4 आतंकी मार गिराए थे जिसमें एक आतंकी की पहचान शौकत के नाम से हुई है। आतंकियों के पास असलाह और बारुद मिले। कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बहुत तेज कर दिया है। रविवार को सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है जिसमें से कुपवाड़ा में दो आतंकी और कुलगाम मुठभेड़ में 4 आतंकी शामिल हैं।
शौकत अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया
लोलाब के जंगलों से गिरफ्तार आतंकी शौकत अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। एनकाउंटर में 4 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। मारे गए चारों आतंकी जैश के लिए काम करते थे और पुलिस जवानों पर हिए हमलों में शामिल थे।
ये भी पढ़े- नामांकन के बाद बागियों को मनाना बड़ी चुनौती, डैमेज कंट्रोल पर नेताओं संग कमलनाथ का मंथन
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर देर रात तलाशी अभियाना चलाया गया
पुलिस ने बताया कि जिले के छटपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर देर रात तलाशी अभियाना चलाया गया, उसके बाद छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी। उन्होंने फायरिंग करते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।
Comments (0)