Amit Shah On LAC: कुछ दिनों पहले चीनी सैनिकों के साथ तवांग में भारतीय सैनिको की झड़प पर अमित शाह का बयान सामने आया है। अमित शाह ने कहा कि ITBP (Indo-Tibetan Border Police) के जवानों के रहते हुए मुझे LAC पर चीन की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ITBP के जवान किसी को एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे।
आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में गये हैं। वहीं उन्होंने ITBP के जवानों की जमकर तारीफ की।
माइनस 42 डिग्री सेल्सियस में करते है सुरक्षा
शाह ने कहा कि ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है। उन्होंने कहा कि हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि माइनस 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल होता है। शाह ने भी कहा कि जब हमारे ITBP जवान सीमा पर तैनात होते हैं तो किसी की भी हिम्मत नहीं है कि भारत की एक भी इंच का भी अतिक्रमण कर पाए।
ITBP जवानों को कहा 'हिमवीर'
गृह मंत्री ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर हमारे ITBP के जवान पहरा दे रहे हैं तो किसी बात की कोई चिंता नहीं है। शाह ने कहा कि ITBP के जवानों की बहादुरी जगजाहिर है और इसलिए ही लोग उन्हें 'हिमवीर' कहते हैं, जो मेरे लिहाज से पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी बड़ा है।
विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था अहम
आईटीबीपी के समारोह में गृह मंत्री ने अमित शाह ने कानून व्यवस्था को लेकर भी बात कही, उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना अहम है और BPR&D (BUREAU OF POLICE RESEARCH & DEVELOPMENT) के अंतर्गत इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ बदलाव हमने 3 साल में किए हैं जो अब रीजल्ट भी देने लगे हैं।
Comments (0)