- तीन मंदिरों का विकास काशी विश्वनाथ मंदिर के जैसे
- मुलाकात के वक्त मैंने इस संबंध में एक पत्र भी उन्हें सौंपा
- तीनों मंदिरों के विकास में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी
मथुरा की सासंद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां के तीन मंदिरों का विकास काशी विश्वनाथ मंदिर के जैसे ही करने और उनका अच्छा प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के वक्त मैंने इस संबंध में एक पत्र भी उन्हें सौंपा है कि वो मथुरा जनपथ में स्थित गोवर्धन के दान घाटी मंदिर, बरसाना के श्रीजी मंदिर और वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर का भी वैसा ही विकास करावाएं जैसा वाराणसी के काशी-विश्वनाथ मंदिर में कराया गया है।
विकास में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी
हेमा मालिनी ने कहा वाराणसी कॉरिडोर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करेत हुए मैंने प्रधानमंत्री जी से मंदिरों में इसी तरह की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में बेहतर व्यवस्था करने की जरुरत हैं। उन्होंने कहा तीनों मंदिरों के विकास में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी।
ये भी पढे़-
नर्मदापुरम में पर्यावरण मित्र की अनोखी पहल, गोबर और घांस से बना रहे लकड़ी
शास्त्रीय कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई
इससे पहले हेमा मालिनी ने लोकसभा में मंगलवार को लोक और शास्त्रीय कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से उनकी मदद और पेंशन की व्यवस्था करने की मांग की। हेमा मालिनी ने कहा कि एक कलाकार के रुप में वो उनके लिए चिंतिंत है और इसलिए उनकी समस्याओं को उठा रही हैं। सासंद ने संस्कृति मंत्रालय की कलाकारों की जानकारी इकठ्ठा करने वाले बंद पड़े मिशन को दोबारा शुरु करने की मांग की।
Comments (0)