संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि वह एक किसान परिवार से आते हैं। उनका सदन में होना सदन की शोभा को बढ़ा रहा है। हमारे उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। वह जवानों और किसानों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। पीएम ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की तरफ से सभापति को बधाई देता हूं। आप कई संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस प्रतिष्ठित पद की शोभा बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी ने बुधवार को मीडिया से बात की
संसद के सत्र के पहले पीएम मोदी ने बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अपील की कि वो सदन की कार्रवाई को चलने दें। बिना शोरगुल और व्यवधान के चर्चाओं को आगे बढ़ाएं। पीएम ने कहा कि पहली बार सदन में आए युवा सांसदों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम ज्यादा से ज्यादा अवसर दें। चर्चाओं में ज्यादा भागीदार बनाएं। पिछले दिनों सभी दलों के सांसदों से मेरी मुलाकात हुई है। वे एक ही बात कहते हैं सदन स्थगित हो जाता है। चर्चा न होने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं समझना चाहते हैं, उससे पीछे रह जाते हैं। इसलिए सदन का चलना बहुत जरूरी है। ये सभी युवा सांसदों की मांग है।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया, प्रतिमाह मिलेंगे 4250 रुपये
शीतकालीन सत्र कुल 23 दिनों का होगा
संसद का शीतकालीन सत्र कुल 23 दिनों का होगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी। इस सत्र में BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं। सत्र आज से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। दूसरी तरफ विपक्ष चीनी घुसपैठ, मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और स्वतंत्र संस्थानों पर हमले का मुद्दा पर बहस चाहती है।
Comments (0)