सेना की अग्निपथ योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है। कई संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। रेलवे ने इसको देखते हुए RPF और GRP अलर्ट मोड पर रखा है। साथ ही उपद्रवियों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं
भारत बंद को देखते हुए बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। झारखंड के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते हुए 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बिहार और यूपी में भी भारत बंद के दौरान प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
महाराष्ट्र के ब्रांद्रा और गुजरात के अहमदाबाद से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों को भी रद्द किया गया
अग्निपथ योजना के विरोध का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है। जिसकी वजह से हजारों मुसाफिर पिछले 4 दिनों से फंसे हैं। जानकारी के अनुसार, कल यानी रविवार को रात 8 बजे तक के लिए 491 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। पूर्वी रेलवे ने कोलकाता और बंगाल के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं महाराष्ट्र के ब्रांद्रा और गुजरात के अहमदाबाद से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों के रुट डायवर्ट किए गए हैं। सोमवार को भी की ट्रेनें रद्द रहेगी।
ये भी पढे़- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 7 आतंकियों को किया ढ़ेर
राज्य के सभी 38 जिलों में प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं
बिहार में बंद को देखते हुए राज्य के सभी 38 जिलों में प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं और 17 जिलों में इंटरनेट सेवा आज रात तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
Comments (0)